किन्नौर:रिकांग पिओ में मनाया गया कारगिल विजय दिवस, शहीदों को श्रद्धा सुमन किए गए अर्पित

किन्नौर जिला के उपायुक्त कार्यालाय सभागार में मनाया गया कारगिल विजय दिवस
किन्नौर जिला के उपायुक्त कार्यालाय सभागार में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

किन्नौर। जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांग पिओ में उपायुक्त कार्यालाय सभागार में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता उपमण्डलाधिकारी कल्पा डाॅ. मेजर शशांक गुप्ता ने की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आज देश उन महान सपूतों की पुनीत स्मृति एव शौर्य को नमन करता है जिन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान अपने प्राणों को न्यौछावर कर अपने अदम्य साहस का परिचय दिया जिसे आज के दिन विजय दिवस के रूप में मना कर उन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। उपमण्डलाधिकारी ने जिला किन्नौर के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

 

यह भी पढ़े:- रजत पदक विजेता निषाद कुमार ने मुख्यमंत्री से की भेंट

 

इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी ने भूतपूर्व सैनिकों व शहीद सुरेंद्र पाल के पिता, राज बहादुर की पत्नी, परवेश कुमार की माता तथा शेर सिंह की पत्नी को भी सम्मानित किया। उपमण्डलाधिकारी कल्पा डाॅ. मेजर शशांक गुप्ता ने इस अवसर पर शहीदों के परिजनों, भूतपूर्व सैनिकों व उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारियों को शपथ भी दिलाई।