किन्नौर: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में शनिवार सुबह से अबतक छ: शव मिल गए है जिससे मारने वालों का आंकड़ा बढ़कर 23 हो गया है. अभी भी 7 लोग लापता बताए जा रहें हैं. बता दें कि बीते तीन दिन से राहत और बचाव कार्य जारी. घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भावनगर में इलाज चल रहा है.
बुधवार को जहां 10 शव बरामद किए गए, वहीं गुरुवार को भूस्खलन स्थल से 4 शव मिले. इसके अलावा 13 लोगों को बुधवार को ही रेस्क्यू किया गया. साथ ही शुक्रवार को 3 ओर शव मिले थे.आज 6 और शव मिलने से मारने वालों की संख्या 23 हो गई है.
06 dead bodies retrieved since morning.
1st at 140750 hrs( Male)
2nd at 140835 hrs (Female)
3rd at 141140 hrs (Male)
4th at 141215 hrs( Male)
5th at 1453 hrs (Male)
6th at 141305 hrs (Male)Total dead bodies retrieved- 23
Total dead bodies recovered - 23
राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने कहा कि तलाशी एवं बचाव अभियान सुबह करीब साढ़े पांच बजे जारी है.