किन्नौर : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भूस्खलन स्थल से सोमवार को दो और शव बरामद किए गए, जिससे मरने वालों की संख्या 25 हो गई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. बीते बुधवार को हुए भूस्खलन में लापता लोगों की तलाश और बचाव कार्य जारी है.
राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मोख्तार ने कहा कि भावनगर एसएचओ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सोमवार को निचार तहसील में राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर चौरा गांव में मलबे से दो शव निकाले गए.
उन्होंने कहा कि रविवार रात को रोके गए खोज और बचाव अभियान सोमवार सुबह फिर से शुरू किया गया. उन्होंने कहा कि मलबे में दबे एक एसयूवी और उसके यात्रियों का अब तक पता नहीं चल सका है.
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और स्थानीय पुलिस और होमगार्ड के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से बचाव अभियान चलाया जा रहा है.
Kinnaur Nigulsari landslide incident: Death toll rises to 25 with the recovery of two more bodies, says State Disaster Management Authority#HimachalPradesh
(file photo) pic.twitter.com/GgFGlECHjp— ANI (@ANI) August 16, 2021
घटना वाले दिन, 10 शव बरामद किए गए और 13 लोगों को बचाया गया. इससे पहले बुधवार को सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक टैक्सी में आठ शव मिले थे. बुधवार को क्षतिग्रस्त हालत में दो कारें भी बरामद की गई थीं, लेकिन उनमें कोई नहीं मिला.
गुरुवार को भूस्खलन स्थल से चार शव मिले, जबकि शुक्रवार को तीन शव निकाले गए. इसके बाद शनिवार को मलबे से छह शव निकाले गए.
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने गुरुवार को घटनास्थल का दौरा करने के बाद राज्य विधानसभा को सूचित किया था कि 16 लोग अभी भी लापता हैं.
उसके बाद अब तक 11 शव निकाले जा चुके हैं. अधिकारियों ने बताया कि कम से कम पांच लोग अब भी लापता हैं.
एचआरटीसी की एक बस, जो अन्य वाहनों के साथ मलबे के नीचे दब गई, गुरुवार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में मिली.
एक ट्रक भी मिला है, जो पहाड़ से नीचे पत्थर गिरने से नदी के किनारे लुढ़क गया था और चालक का शव बरामद किया गया था.