किन्नौर: रिकांग पिओ में श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के लिए आयोजित किया गया एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

0
2

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। किन्नौर जिला के रिकांग पिओ में  हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के जिला श्रम कार्यालय द्वारा निर्माण श्रमिकों के लिए एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 155 श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच की गई।

इस अवसर पर जिला श्रम अधिकारी सपन जसरोटिया ने उपस्थिति श्रमिकों को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिकों के हितों में चलाई जा रही विभिन्न जन-कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं से अवगत करवाया। उन्होंने सभी श्रमिकों से आग्रह किया कि वह योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आएं। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में डॉ. वैभव व डॉ. विधुर मेहता ने श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच की।