प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक, तीन दिन में 37 बच्चे हुए कोरोना संक्रमित

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बढ़ते को कोरोना मामलों के बीच एक बड़ी खबर आ रही है, जानकारी के अनुसार प्रदेश में बीते 3 दिन में 700 से ज्यादा पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं, जिसमें 37 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी बीच शुक्रवार को प्रदेश में 256 कोरोना मामले सामने आए जबकि 2 मरीजों की मौत की सूचना है.

Ads

पॉजिटिव बच्चों का आंकड़ा इस प्रकार है: मंडी 2, कांगड़ा 8, शिमला 10, बिलासपुर 5, हमीरपुर 3, ऊना 2 और चंबा 2 रिपोर्ट किए गाए हैं. संभावित कोरोना की तीसरी लेहर में विशेषज्ञों की माने तो डेढ़ साल से लेकर 18 साल तक के बच्चे सबसे ज्यादा संक्रमित होंगे. ऐसे में बीते 24 घंटे में 256 कोरोना पॉजिटिव केसों का सामने आना जिसमें 37 बच्चों का कोरोना पॉजिटिव पाए जाना संभावित तीसरी लहर की प्रदेश में दस्तक है.

यह भी पढ़ें: SFI ने संजौली कालेज कैंपस में हुए बर्बर लाठीचार्ज को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में अब तक कुल मरीजों का आंकड़ा 207344 पहुंच गया है, इनमें 202060 संक्रमित ठीक हो चुके हैं, एक्टिव केस 1727 हैं, अब तक प्रदेश में 3517 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे के दौरान 13940 सैंपल लिए गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग में प्रदेश में टीकाकरण का आंकड़ा साझा करते हुए बताया कि अब तक प्रदेश में 52,01,052 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है, इसमें 38,90,475 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज और 13,10,577 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है.

यह भी पढ़ें: मुख्य सचिव का इस्तीफ़ा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण: रोहित ठाकुर

ऐसे में प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामला में बच्चों का पॉजिटिव पाया जाना संभावित कोरोना के तीसरी लहर की दस्तक है. यादि समय रहते सरकार ने कोराना नियंत्रण के लिए अहम क़दम नहीं उठाए तो भविष्य में दुष्परिणाम देखे जा सकते है. जिसमें अधिकतम बच्चों के संक्रमित होने का खतरा है.