सेना प्रशिक्षण कमान द्वारा 76 वें सेना दिवस के अवसर पर अपनी सेना को जानें मेले का आयोजन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

 

शिमला।  76वें सेना-दिवस का जश्न मनाते हुए, सेना प्रशिक्षण कमान (आरट्रैक) ने 16 जनवरी 2024 को ‘दरिज’, शिमला में ‘Know Your Army’ (अपनी सेना को जानें) मेला-2024 के दूसरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों काआयोजन किया। इस कार्यक्रम में आगंतुकों और पर्यटकों के लिए कई प्रकार के आकर्षण के बिंदु थे । जिनमें भारतीय पैदल सेना के हथियार एवं अस्त्र-शस्त्र, विशेष उच्च-ऊंचाई वाले युद्ध उपकरण और भारतीय सेना में भर्तीमें होने की जानकारी प्रदर्शित करने वाले स्टॉल और कियोस्क शामिल थे। भारतीय सेना के सैनिकों द्वारा प्राचीन भारतीयमार्शल आर्ट- 'कलियारीपट्टू' एवं 'गतका' का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया और सैन्य मार्शल संगीत ने स्थानीय लोगों, स्कूल व कॉलेज के छात्रों तथा पर्यटकों सहित सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 'नो योर आर्मी- क्विज़', एक्सटेम्पोर स्पीच और ड्राइंग तथा पेंटिंग प्रतियोगिताएं रहीं जोकि विशेष रूप से बच्चों के लिए आयोजित की गईं थीं।

 

यह भी पढ़े:-हर गाँव मुहल्ले के मंदिर की करेंगे सफाई – नवीन शर्मा 

 

यहाँ बच्चों, पर्यटकों और आगंतुकों ने कार्यक्रमों की सराहना की और पूरे दिल से इसमें भाग भी लिया। लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, युद्ध सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, जीओसी-इन-सी आर्मी ट्रेनिंग कमांड और श्रीमती बरिंदर जीत, क्षेत्रीय अध्यक्षा आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA), आरट्रैक द्वारा विजेताओं को उपहार एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।