राठौर के समर्थन में आया कोली समाज कोली समाज के महासचिव अधिवक्ता राजेश कोष ने दिया समर्थन

0
4

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो,

शिमला।‌(ठियोग), हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार चरम पर पहुंच गया है सभी प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात फील्ड में जुटे हुए हैं। ठियोग विधानसभा क्षेत्र में इस बार मुकाबला रोचक है। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर यहां से चुनावी मैदान में है। राठौर ठियोग विधानसभा क्षेत्र की हर पंचायत का दौरा कर रहे हैं। उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है।

हिमाचल प्रदेश कोली समाज के राज्य महासचिव अधिवक्ता राजेश कोष राठौर के समर्थन में उतर आए हैं। राजेश को उसके समर्थन में आने के बाद कांग्रेस की स्थिति मजबूत हो गई है। उधर राठौर ने शुक्रवार को मेलन, कोटगढ़, सरेठी, शावट, दलान, भनान, कीरटी, मानन, चिमला सकुन्दी, होडू, किंगल, डिंगरी, कनाहर, खनेटि व बटाड़ी क्षेत्र का दौरा किया।

इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची, जिला शिमला ग्रामीण अध्यक्ष शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर, सुरेंद्र भेहक , महेन्द्र राज्टा भूपेंद्र कौशल,प्रधान कोटगढ़ ..स्वर्ण चंदो
उप प्रधान ..प्रदीप कोशो
बीडीसी सिद्धार्थ चौहान पूर्व प्रधान देवराज शर्मीला भेहक, पूर्व बीडीसी मीरा आदि पूर्व प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे,