कोटधार जागरा मेला धूमधाम से संपन्न,समाजसेवी घनश्याम शर्मा रहे मुख्यातिथि

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

आनी। क्षेत्र की व्युंगल पंचायत का दो दिवसीय कोटधार जागरा मेला मंगलवार को देव विदाई के साथ सम्पनन हो गया। जागरा मेले में आराध्य कुईकंडा नाग देवता व बुढी नागिन माता विशेष रूप से उपस्थित रही। जागरा मेले के अंतिम हजारों लोगों ने देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा क्षेत्र की लोक संस्कृति का भी भरपूर आनंद लिया। जागरा मेले के अंतिम दिन लोगों ने मेला मैदान में भव्य नाटी का आनंद लिये तथा क्षेत्र की विभिन्न विभिन्न महिला मंडलों ने लोकनृत्य प्रस्तुत किये जिसका लोगों ने भरपाई आनंद लिया।

Ads

यहां भी पढ़े:- पानी की किल्लत से आज भी जूझ रहा महौण गांव, लोग चले गए गांव छोड़कर,पढ़िए पूरा मामला

जागरा मेले में दूर दूर से आऐ व्यपारियों ने भी जमकर व्यापार किया। ये जागरा मेला हर वर्ष ज्येष्ठ मास की 7 और 8 प्रबिषठे को मनाया जाता है। मेले में समाजसेवी घनश्याम शर्मा बतौर मुख्यातिथि शरीक हुऐ। उन्होंने लोगों को मेले की बधाई दी तथा कहा कि मेले हमारे संस्कृति की पहचान है इस तरह के मेलों से आपसी भाईचारा बना रहता है तथा एक दूसरे की संस्कृति को भी जानने व पहचानने का मौका भी मिलता है। इस मौके पर उनके साथ दलाश पंचायत प्रधान सितेंद्र शर्मा, वन विभिन्न से रिटायर्ड वी.ओ. हुक्म चंद शर्मा मंदिर कमेटी प्रधान मेघराम, कारदार खाची, मेला कमेटी प्रधान लाल सिंह तथा सदस्य संजीव शर्मा सहित अन्य कई अतिथि उपस्थित रहे।