केएसबी लिमिटेड ने बद्दी में खोला नया सर्विस स्टेशन

0
12

भाविता जोशी। सोलन

केएसबी लिमिटेड के नए सर्विस स्टेशन का शुभारंभ राजीव जैन प्रबंध निदेशक केएसबी लिमिटेड के हाथों अपने ग्राहकों को पंपों के लिए विश्वसनीय, कुशल और तुरंत सेवा प्रदान करने के लिए किया। यह केएसबी लिमिटेड का भारत में छठा सर्विस स्टेशन है।

इस मौके पर राजीव जैन ने कहा कि बद्दी सर्विस स्टेशन हमारे उत्पादों के लिए विश्व स्तरीय सेवाएं प्रदान करने की हमारी सुप्रीम सर्व रणनीति का एक हिस्सा है। हिमाचल प्रदेश और उसके आसपास के राज्यों के पहाड़ी क्षेत्रों में केएसबी पंपों के बड़े स्तर को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों के नजदीक आने के लिए कंपनी ओन्ड सर्विस स्टेशन स्थापित करना आवश्यक था।

यह नया सर्विस स्टेशन सभी प्रमुख जल आपूर्ति योजनाओं, सिंचाई और सार्वजनिक स्वास्थ्य (आईपीएच) विभागों, जल विद्युत संयंत्रों, हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड आदि हिमाचल प्रदेश और इसके आसपास के क्षेत्रों की सेवा मांगों को पूरा करेगा जहां केएसबी के पंपों का एक बहुत अच्छा स्थापित आधार है।

राजीव जैन ने बताया कि केएसबी लिमिटेड की स्थापना वर्ष 1960 में हुई थी, जिसका मुख्यालय महाराष्ट्र राज्य के पुणे शहर में है। भारत में केएसबी पंप, वाल्व, सिस्टम और कंट्रोल वाल्व का अग्रणी अंतरराष्ट्रीय निर्माता है। केएसबी भारत में सेन्ट्रीफ्यूगल एंड सक्शन पंपस, हाई प्रेशर मल्टीस्टेज पंपस, इंडस्ट्रियल गेट, ग्लोब, चेक वाल्वस, सबमर्सिबल मोटर पम्पस, मोनोब्लॉक एंड मिनी मोनोब्लॉक पम्पस, हाइड्रो पनुमेटिक सिस्टम एंड कंट्रोल वाल्वस का अग्रणी अंतरराष्ट्रीय निर्माता है और देश भर में अपनी सेल्स एंड मार्केटिंग कंपनी, मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी एंड सर्विस ऑपरेशन्स सेवाओं के साथ मौजूद है। इस मौके पर राजीव जैन के साथ प्रबंधन वर्ग व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।