कुलदीप सिंह राठौर ने मेजर कुलदीप सिंह की शहादत पर जताया शोक

0
4
कुलदीप सिंह राठौर
कुलदीप सिंह राठौर

 

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने जिला सोलन के नालागढ तहसील के चंगर क्षेत्र की गा्रम पंचायत जगतपुर के गाॅंव जगराला निवासी हवलदार मेजर कुलदीप सिंह जोकि द्रास सैक्टर में तैनात थे की शहादत पर शोक प्रकट करते हुए दिबंगत आत्मा की शांति की प्रर्थना की है और
शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। हवलदार मेजर कुलदीप सिंह स्वतंत्रता सैनानी परिवार से सम्बंध रखते थे, कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि हवलदार मेजर कुलदीप सिंह कीे देष के प्रति सेवाओं को देखते हुए प्रदेश सरकार से मांग की है कि उनके परिवार को सरकार मदद करें और किसी सदस्य को प्रदेष में रोजगार प्रदान करें।