देश में पहली बार एक ऐसी निरकुंश सरकार बैठी है जिसे न तो लोगों की कोई परवाह है और न ही देश की : कुलदीप सिंह राठौर

शिमला : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने केंद्र सरकार के किसानों के साथ अड़ियल रवैये पर दुःख जताते हुए कहा है कि देश में पहली बार एक ऐसी निरकुंश सरकार बैठी है जिसे न तो लोगों की कोई परवाह है और न ही देश की.आज देश जिन गम्भीर परिस्थितियों से गुज़र रहा है वह सब इसके जनविरोधी नीतियों का ही परिणाम है.

Ads

राठौर ने उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में आयोजित किसानों की महापंचायत को सरकार के प्रति एक बड़ा जन आक्रोश बताते हुए कहा कि सरकार किसानों के प्रति संवेदनहीन बनी हुई है.उन्होंने कहा कि किसान इस देश का अन्नदाता है और उसकी आवाज पूरे देश की आवाज है.इनकी आवाज को दबाया नही जा सकता.
राठौर ने कहा कि प्रदेश में सेब बागवानो के साथ भी सरकार का कमोबेश यही रवैया है.प्रदेश के बागवानो की कोई आवाज नही सुनी जा रही.उनकी उपेक्षा के चलते सरकार की ओर से उन्हें कोई भी मदद नही मिल रही है.बागवानो को पूरी तरह से निजी कंपनियों के हाथों में सौंप दिया है और वह अपनी मनमर्जी के चलते सेब के मूल्यों को तय कर रहें है. बागवानो को उनकी फसल का वाजिब दाम भी नही मिल रहा है.

राठौर ने कहा कि केंद्र सरकार के काले तीन नए कृषि कानूनों ने देश की कृषि व बागवानी अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया है.उन्होंने कहा कि किसानों व बागवानो को पूरी तरह से निजी कंपनियों व विचौलियों को सौंप दिया है,जहां वह इनकी मनमर्जी व शोषण का शिकार हो रहें है.सरकार ने अपनी आंखे मूंद रखी है.
राठौर ने कहा कि कांग्रेस किसानों बागवानो के साथ खड़ी है.उन्होंने कहा कि अभी तो उत्तरप्रदेश से ही भाजपा के खिलाफ जंग का एलान हुआ है.अब प्रदेश के बागवान भी इस जंग में उतरेंगे और भाजपा के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस भाजपा की जनविरोधी नीतियों व निर्णयों के खिलाफ लोगों के साथ खड़ी है और उसे इस कुशासन से मुक्ति दिलाने के प्रति कृत संकल्प है.