कुल्लू: एनएचपीसी के पावर हाउस में लगी आग, करोड़ों का नुकसान


Ads

10-08-2023

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

कुल्लू। जिला कुल्लू की सैंज घाटी के  एनएचपीसी चरण दो के पावर हाउस में अचानक आग लग गई। घटना वीरवार सुबह करीब पांच की है। पावर हाउस में लगी आग से एनएचपीसी प्रबंधन में अफरातफरी मच गई। बिजली उत्पादन भी ठप हो गया है। आग से करोड़ों की मशीनें जलने की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में पूर्ण लॉक डाउन नहीं व्यावहारिक, सिर्फ कुछ क्षेत्रों में जरूरत के हिसाब से लेंगे फैसला: जयराम ठाकुर

फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। पावर हाउस की दूसरी मंजिल में आग सुबह करीब पांच बजे के आसपास भड़की। इस तल पर परियोजना की बिजली उत्पादन करने वाली अत्याधुनिक तकनीक की मशीनें रखी गईं थीं। फिलहाल परियोजना प्रबंधन ने पावर हाउस सील कर दिया है। नवनिर्मित इस पावर हाउस में एक ही टरबाइन चालू हुई थी।