आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राजधानी शिमला में गुरुवार सुबह ही वीआईपी वार्ड जाखू से तीन नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। ये तीनों पहले संक्रमित पाई गई माँ-बेटी के प्राथमिक संपर्क हैं और परिवार के सदस्य ही बताए जा रहे हैं। ये तीनों लीग पहले से ही क़वारन्टीन में थे और अब इन तीनों को कोविड केअर सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: कुल्लू: एनएचपीसी के पावर हाउस में लगी आग, करोड़ों का नुकसान
वहीं जिला कुल्लू और बिलासपुर से भी सुबह सवेरे दो नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। 25 जुलाई को श्रीनगर से लौटा निरमंड का रहने वाला एसएसबी का जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उक्त जवान होम क्वारंटीन था।
कुल्लू जिले में एक्टिव केसों की संख्या 17 पहुंच गई है जबकि 17 मरीज ठीक हो गए हैं। बिलासपुर जिले में जम्मू कश्मीर से लौटा झंडूता का रहने वाला 56 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।