कुल्लू: मनाली विधानसभा क्षेत्र के जाना में आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का शुभारंभ शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के द्वारा किया गया। मौके पर शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि आप जल्द ही जाना में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के लिए भव्य भवन का निर्माण भी किया जाएगा जिसके लिए 114 लाख रुपए राशि स्वीकृत की जा चुकी है।
विद्यालय के शुभारंभ के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति के सर्वांगीण विकास की मूलभूत जरूरत है। शिक्षा से न केवल व्यक्तित्व विकास होता है बल्कि क्षेत्र और समाज भी विकसित होता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बच्चों को उनके घर द्वार के समीप शिक्षा प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है।
प्रदेश सरकार के गिनाए काम, बोले अकेले मनाली विधानसभा क्षेत्र में खोले 14 नए स्कूल:
जनसभा को संबोधित करते हुए गोविंद सिंह ठाकुर ने सरकार की भी खूब पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा बीते 4 सालों के दौरान प्रदेश में हजारों नए शिक्षण संस्थान खोलें अथवा प्रोन्नत किए गए हैं। उन्होंने कहा अकेले मनाली विधानसभा क्षेत्र में 14 नए स्कूल खोले गए हैं। गोविंद ठाकुर ने कहा कि आज प्रदेश में 2948 उच्च शिक्षण संस्थान है जिनके माध्यम से बच्चों को गुणात्मक शिक्षा उनके घर द्वार के समीप प्रदान की जा रही है।

गोबिंद सिंह ठाकुर ने कहा पिछले 4 सालों के दौरान विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों नए पुलों का निर्माण किया गया है और अनेक नई सड़कों से सैकड़ों गांवों को जोड़ा गया है जिसमें लगभग 22 करोड की लागत से आठ पुलों का निर्माण तो केवल लेफ्ट बैंक में किया गया है। उन्होंने कहा कि जाना ग्राम पंचायत के लिए 290 लाख रुपए की पेयजल योजना स्वीकृत की गई जो लगभग पूरी होने वाली है ।
बैहरहाल सरकार के 4 साल पूरे हो चुके हैं ऐसे में काम जोरों पर है और मंत्री अपने किए कामों को गिनाने में भी कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। आज गोविंद सिंह ठाकुर अपने विधानसभा क्षेत्र में थे लिहाजा जाना में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के शुभारंभ के बाद जनता को संबोधित करते हुए न केवल शिक्षा क्षेत्र में हुए कामों को गिनाते नजर आए बल्कि सरकार के पिछले 4 सालों मैं क्षेत्र में किए गए कामों को भी आम जनमानस को याद दिलाते नजर आए।