आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कुल्लू। ज़िला कुल्लु पुलिस की विशेष अन्वेक्षण शाखा की टीम पैदल पगडंडी रास्ते से गश्त करती हुई कटागला से छलाल की ओर जा रही थी ऐसे में तो शाम के 4: 30 बजे के करीब एक व्यक्ति छलाल गांव की तरफ से पैदल पंगडंडी रास्ते से पुलिस पार्टी की ओर आ रहा था जिसने अपने दाएं हाथ में एक पीले रंग का चमकीला बैग उठा रखा था।
जैसे ही यह व्यक्ति पुलिस पार्टी के करीब पहुंचा व अपने सामने पुलिस पार्टी को देखा तो एकदम रुक गया और हड़बड़ी में चमकीला लिफाफा झाड़ियों की और फेंक कर भागने की कोशिश करने लगा , पुलिस कर्मियों ने उक्त व्यक्ति को कुछ ही देर में अपने गिरफ्त में लेकर लिफाफे की जांच की और 2 किलो 7 ग्राम चरस बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी की पहचान विकास मगर सुपुत्र स्व दिल बहादुर निवासी वार्ड नम्बर 1 गांव व डाकघर कोतेसोर आंचल वागमती काठमांडू उम्र 40 साल के रूप में हुई है