लाहौल स्पीति: जानवरों में अज्ञात बीमारी होने से 60 भेड-बकरियों की मौत  

अज्ञात बीमारी से 60 भेड-बकरियों की मौत
अज्ञात बीमारी से 60 भेड-बकरियों की मौत

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला। हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में जानवरों में अज्ञात बीमारी होने से करीब 200 भेड-बकरियां संक्रमित हुई हैं। फिलहाल, 60 भेड-बकरियों की मौत हो गई है, जबकि बाकी का इलाज चल रहा है। गद्दियों की ये बकरियां हैं। पशु पालन विभाग के 2 डॉक्टर, 2 फार्मासिस्ट और दो चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने बीमार भेड-बकरियों का इलाज किया है। कार्यकारी उपनिदेशक अमिताभ सिंह का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है। फिलहाल, बीमारी का पता नहीं चला है।

उधर, जिला किन्नौर के कई हिस्सों में पशुओं में लंपी बीमारी तेजी से फैलने लगी है । अब तक दर्शनों पशु मारे जा चुके हैं. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि ना तो विभाग के पास दवाइयां हैं और ना ही स्टाफ।  जो समय समय पर लाचार पशुओं का उपचार कर सके.ऐसे में जनजातीय जिला किन्नौर में लंपी चर्म रोग भयानक रूप धारण कर सकता है।

 

 

जानकारी के अनुसार, किन्नौर के निचार उप मंडल के चगांव, मीरू, यूला, उर्नी, टापरी, चोलिंग, भावा नगर, और नाथपा में पशुओं में तेजी से लंपी वायरस फैला है।