लाहौल घाटी ने फिर ओढ़ी बर्फ की चादर, यातायात बंद 

0
3

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला।  लाहौल घाटी में एक बार फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है। हिमाचल पथ परिवहन निगम की केलांग डिपो ने आज घाटी के केलांग-उदयपुर सहित, केलांग-दारचा और लाहौल-कुल्लू के बीच बस सेवा बर्फबारी के मद्देनजर बंद कर दी है। बर्फबारी के चलते घाटी में सब्जियों के उत्पादन को पनीरी लगाने का कार्य भी प्रभावित हुआ है।

यह भी पढ़े:- संपादकीय: जलवायु कार्यवाही में ग्‍लोबल साउथ की भूमिका बेहद महत्‍वपूर्ण 

शनिवार सुबह से ही मनाली में बर्फबारी हो रही है। सड़क पर लगभग चार इंच बर्फ की परत जम गई है। इसके कारण अटल टनल यातायात के लिए बंद कर दी गई है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने पर्यटकों से अपील की है कि खराब मौसम में ऊंचाई वाले इलाकों की ओर न जाएं।