शिमला : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी लश्कर के किसी आतंकवादी ने दी है. यह धमकी पत्र के माध्यम से पंजाब के अंबाला रेलवे स्टेशन प्रबंधक कार्यालय पहुंची है.
मिली जानकारी के अनुसार खुद को लश्कर-ए-तैयबा का एरिया कमांडर बताने वाले मोहम्मद अमीम शेख ने राज्य के नौ रेलवे स्टेशन, राज्यपाल, मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी भरे पत्र की जांच करने में सुरक्षा एजेंसियां जुट गई हैं.
अंबाला में पहले भी पत्र के माध्यम से स्टेशनों और धार्मिक स्थलों को उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है. राइटिग के मिलान से आगे पुलिस की तफ्तीश नहीं बढ़ सकी.
29 अक्टूबर 2021 को यह पत्र मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पहुंचा था, जिसकी राइटिग का मिलान पहले मिले धमकी भरे पत्रों से किया जाएगा. इस पत्र में 26/11 का जिक्र किया गया है, जिस दिन इन स्टेशनों को उड़ाने की बात कही है. बता दें कि मुंबई अटैक 26/11 को हुआ था और इसी तारीख का एक बार फिर से इस धमकी भरे पत्र में जिक्र किया गया है. हालांकि पत्र भेजने वाले ने मुंबई कांड को देखते हुए 26/11 का जिक्र किया है या फिर कोई कारण है, यह उसकी गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगा.
पिछले साल अगस्त माह में भी धमकी भरा फोन आया था, जिसकी तफ्तीश जीआरपी अंबाला छावनी कर रही है. फोन करने वाली महिला ने फोन कर कहा था कि उसे कहीं से पता चला है कि खालिस्तानियों द्वारा रेल ट्रैक को उड़ाया जाएगा. इस बारे में और जानकारी पूछी तो महिला ने जानकारी न होने की बात कर कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. अंबाला कैंट की पड़ाव थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है.
धमकी भरे इस पत्र में लिखा है कि 26 नवंबर 2021 को अंबाला मंडल के रेलवे स्टेशन अंबाला कैंट, यमुनानगर, रेवाड़ी, पानीपत, करनाल, सोनीपत, शिमला, चंडीगढ़, हिसार, सिरसा, सहारनपुर व अन्य कई स्टेशनों को बम से उड़ा देंगे. इस पत्र में रेलवे पुल, सीएम व राज्यपाल हरियाणा सरकार को भी बम से उड़ा देने की धमकी दी गई है. इसके अलावा इस पत्र में 6 दिसंबर 2021 को अंबाला के प्रमुख मंदिरों व गुरुद्वारों सहित हिमाचल के कई मंदिरों, फौजी कैफे, हवाई अड्डों को भी उड़ाने की धमकी दी गई है. इस धमकी भरे पत्र के बाद सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है, जबकि इस पत्र को लेकर आगामी जांच भी की जा रही है.