लवी मेला रामपुर 11 से 14 नवंबर तक, प्रशासन ने बढ़ाया आयोजन का महत्व

0
12

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

रामपुर। उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम कश्यप ने कहा कि लवी मेला रामपुर का महत्व बढ़ाना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह व्यापार मेला है और इसका स्वरूप पारंपरिक सब मेला से अलग है। उन्होंने मेला के ऐतिहासिक महत्व पर भी जोर देते हुए कहा कि बदलते समय के साथ इसे बढ़ावा देना जरूरी है। अनुपम कश्यप ने रामपुर में मेला आयोजन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि स्टाल्स का आवंटन समय पर किया जाए ताकि मेला शुरुआत से ही पूरी तरह भरा दिखाई दे। इस मेले के दौरान बेचे जाने वाले सामान और खाद्य पदार्थों की निरंतर जांच के भी निर्देश दिए गए।

इस बैठक के दौरान बताया गया कि अश्व प्रदर्शनी 1 से 3 नवंबर 2025 तक आयोजित होगी। उपायुक्त ने पड़ोसी राज्यों को भी भाग लेने के लिए आमंत्रित करने और पशुपालन विभाग द्वारा कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अश्व प्रदर्शनी मेला का अहम हिस्सा है और इसका प्रचार-प्रसार बेहतर तरीके से किया जाए। उपायुक्त ने झूलों की रोजाना जांच के निर्देश दिए और इसके लिए समिति गठित करने को कहा। उन्होंने मेला में हिमाचली कलाकारों को प्राथमिकता देने और बाल आश्रम के बच्चों को मेला घुमाने का भी निर्णय लिया। इस मेले के दौरान कबड्डी, बॉक्सिंग, बैडमिंटन और मिनी मैराथन का आयोजन किया जाएगा और मिनी मैराथन नशे के खिलाफ संदेश के रूप में आयोजित होगी।

इस बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग और मेला मार्ग पर यातायात सुधार के निर्देश दिए गए। मेला क्षेत्र को पूरी तरह रोशन करने, स्ट्रीट लाइट दुरुस्त करने और पीने के पानी की उचित व्यवस्था करने पर भी जोर दिया गया। अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश राज्य 7वें वित्त आयोग एवं विधायक रामपुर नंद लाल ने कहा कि मेला के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा विकास योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा और इस बार इसे और बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस बैठक में उपमंडल दंडाधिकारी रामपुर, डीएसपी रामपुर, वनमंडलाधिकारी, सहायक आयुक्त, जिला भाषा अधिकारी और अन्य विभागीय अधिकारी तथा गैर-सरकारी सदस्य मौजूद थे।