आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अपने वक्तव्य में कहा है कि प्रदेश में भारी बारिश से जान माल की क्षति हुई है। उन्होंने बारिश में हुए मृतकों के प्रति संवेदनाएं दी है और कहा है कि समस्त देवी-देवता प्रदेश के लोगों की रक्षा करें। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने राहत और बचाव कार्य में लगे जवानों के हौसले को भी सलाम किया है। उन्होंने कहा है कि लोग अपने घरों में रहे, अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें। अत्यन्त आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकले।
जयराम ठाकुर ने कहा कि इस संबध में मुख्यमंत्री से बात कर बारिश के हालात पर चर्चा की गई है और मुख्यमंत्री ने उन्हें हर प्रकार की मदद का आश्वासन दिया। बीते कल गृह मंत्री से बातकर उन्हें हिमाचल की स्थिति से अवगत करवाया। उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और कहा कि एनडीआरएफ़ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी है। यदि और टीमों की आवश्यकता होगी तो वह भी उपलब्ध करवाई जायेगी।
यह भी पढ़े:- भारी बारिश : मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों से की बात, नदी-नालों के निकट न जाने की भी की अपील
जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बाढ़ में फँसे लोगों के रेस्क्यू के लिए मौसम सहीं होते सेना के चॉपर भेजने के लिए कहा था। एनडीआरएफ़ की टीमों ने नगवाईं और मनाली के आलू मैदान में फँसे लोगों को बचा लिया है। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से बात कर हालात से अवगत करवाया। उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में जुटने के निर्देश दिये।