जुब्बल-नावर-कोटखाई में दो बार के हारें-नकारें नेता कर रहें हैं ओछी राजनीति- कपिल ठाकुर

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
शिमला। जुब्बल-नावर-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में चुनावों में लगातार दो बार के हारें-नकारें भाजपा के स्थानीय भाजपा नेता सुर्खियों में रहने के लिए ऐसी ओछी राजनीति कर रहें हैं यह बात ब्लॉक युवा कांग्रेस जुब्बल-नावर-कोटखाई के अध्यक्ष कपिल ठाकुर ने गुम्मा में मीडिया को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि चेतन बरागटा शांति प्रिय होने की बात करते हैं जबकि भाजपा नेता भूल गए कि 2021 के उप चुनाव में जब इन्हें टिकट नही मिला तो इन्होंने और इनके संरक्षण के कार्यकर्ताओं ने अपशब्दों की सारी सीमाएं लांघ दी थी।
चेतन बरागटा के संरक्षण में इनके कार्यकर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को पैरों में झुकाने की तक कि बात कही थी। कपिल ठाकुर ने कहा कि भाजपा के स्थानीय नेता चेतन बरागटा के ही संरक्षण में गुम्मा में भाजपा के झंडों, पोस्टरों और चुनाव चिन्ह को पैरों से कुचला व जलाया गया था। कपिल ने कहा कि जुब्बल-नावर-कोटखाई की जनता जानती हैं कि भाजपा नेता के कार्यकर्ताओं द्वारा किस प्रकार स्थानीय भाजपा की महिला नेत्री के खिलाफ़ अभद्र टिप्पणियां की गई थी। उन्होंने कहा कि इन्हीं के सरक्षंण में इनके समर्थकों द्वारा भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज पर बार-2 आपत्तिजनक टिप्पणियां की जिसके चलते पूर्व मंत्री ने इनके समर्थकों के खिलाफ़ FIR की थी।
कपिल ने कहा कि यही वो भाजपा के स्थानीय नेता चेतन बरागटा हैं जिन्होंने 2022 के उप चुनाव में घर मे घुसकर पत्थर और ईंट से मारने की बात कहीं थी। चेतन बरागटा को याददाश्त दरुस्त करने की ज़रूरत हैं इन्हीं के भाजपा कार्यकर्ताओं ने ही पुलिस थाना कोटखाई में आग तक लगा दी थी। कपिल ने कहा कि भाजपा नेता मुद्दाविहीन हैं इसलिए सुर्खियों में रहने के लिए पुलिस थाने के बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस सौहार्दपूर्ण तरीक़े से पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करती हैं । कपिल ठाकुर ने कहा कि आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट डालना चेतन बरागटा के संरक्षण वाली टीम की नीति रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के स्थानीय नेता चेतन बरागटा ने युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया कार्यकर्ता के खिलाफ़ आधारहीन शिकायत दी हैं। कपिल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी पर किसी भी प्रकार की अभद्र टिप्पणी नही की गई हैं।
उन्होंने कहा कि जुब्बल-नावर-कोटखाई भाजपा आई टी सेल सामाजिक, धार्मिक और व्यक्तिगत भावनाओं के खिलाफ़ टिप्प्णी कर समाज के सौहार्द को ख़राब करने का प्रयास करती है। कपिल ठाकुर ने अंत में कहा कि जुब्बल नावर कोटखाई में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के नेतृत्व हर क्षेत्र में हो रहें रिकॉर्ड विकास कार्य और उनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर आएं दिन सैंकड़ो लोग भाजपा छोड़ कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहें हैं जिसके चलते भाजपा के स्थानीय नेता बौखलाहट में ओछे हथकंडे अपना रहें हैं ।
Ads