आदर्श हिमाचल ब्य़ूरो
हमीरपुर। जिला मुख्यालय के निकट गांव नेरी में स्थित उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं के दो विषयों पुस्तकालय विज्ञान और पशुधन उत्पादन एवं प्रबंधन में लेक्चरर का एक-एक पद पीरियड आधार पर भरा जाएगा। इन दोनों पदों के लिए 14 सितंबर को सुबह 11 बजे सीधे साक्षात्कार लिए जाएंगे।
महाविद्यालय के डीन की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुस्तकालय विज्ञान के पद के लिए आवेदक पुस्तकालय विज्ञान में कम से कम स्नातकोत्तर होना चाहिए। इसमें पीएचडी डिग्रीधारक को प्राथमिकता दी जाएगी। इसी प्रकार पशुधन उत्पादन एवं प्रबंधन के पद के लिए आवेदक कम से कम एमवीएससी या एमएससी डिग्रीधारक होना चाहिए। इस विषय में भी पीएचडी डिग्रीधारक को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदक नेट या सेट पास होना चाहिए। पीएचडी डिग्रीधारक को नेट-सेट में छूट दी जा सकती है।
चयनित उम्मीदवार को प्रति घंटा 1000 रुपये और प्रतिदिन अधिकतम 3000 रुपये मानदेय मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए महाविद्यालय के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।