आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिम आँचल पेंशनर संघ धामी ब्लॉक के द्विवार्षिक चुनाव वरिष्ठ नागरिक भवन धामी में कृष्ण चंद की अध्यक्षता में संपन्न हुए ।यह जानकारी संघ के प्रेस सचिव लेख राम पाल ने यहां दी। चुनाव में सर्व सहमति से लेख राम ठाकुर को प्रधान, शौंक राम ठाकुर को उपप्रधान, नोख राम शर्मा सचिव ,हरि राम को सह सचिव, टेक चंद धीमान को कोषाध्यक्ष हरि नंद को संगठन सचिव, गोपाल दत्त शर्मा को ऑडिटर तथा लेख राम पाल को प्रेस सचिव चयनित किया गया ।
उन्होंने बताया कि संघ के सभी पदाधिकारी आगामी 29 जून को हमीरपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि संघ पेंशनरों के हितों के संरक्षण ,उन्हें विभिन्न विषयों पर जागरूक करने तथा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सदैव प्रयासरत रहेगा।