ऊना में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 555.55 लाख रुपये की क्षति

0
18

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

ऊना| जिला उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि ऊना जिले में भारी बारिश के कारण उत्पन्न हालात के बीच प्रशासन पूरी तत्परता के साथ राहत-बचाव और बहाली कार्यों में जुटा हुआ है और बंद हुए अधिकतर मार्ग बहाल कर दिए गए हैं, जबकि प्रभावित परिवारों को आपदा राहत मैनुअल के अनुसार आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा रही है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में लगातार मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है, और नदियाँ और नाले उफान पर हैं, जिससे कई स्थानों पर घरों में जलभराव हुआ और संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। लोक निर्माण विभाग को सबसे अधिक 522.05 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। जिसमे कुल मिलाकर पिछले 24 घंटों में जिले को लगभग 555.55 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार एक पूर्ण पक्का मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने से 5 लाख रुपये, एक कच्चा मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने से 1.50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इसके अलावा 7 पक्के मकानों को आंशिक नुकसान 3.45 लाख रुपये और 21 कच्चे मकानों को आंशिक नुकसान 8.45 लाख रुपये का हुआ है। साथ ही 18 गौशालाओं, राजस्व भवन, नगर पंचायत और रिटेनिंग वॉल्स को भी नुकसान पहुंचा है।

इसी के साथ उपायुक्त ने नागरिकों से नदी-नालों के पास न जाने, अफवाहों से बचने और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करने की अपील की है। किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के टोल-फ्री नंबर 1077 पर तुरंत संपर्क किया जा सकता है और प्रशासन सभी परिस्थितियों में जनता के साथ खड़ा है।