आनी के दलाश रौं गांव में भालुओं की दहशत से स्थानीय ग्रामीण ख़ौफ़ज़दा   

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

दीवान राजा                      

Ads

आनी। आनी उपमंडल में इन दिनों भालुओं और तेंदुओं का आंतक है । गांव में लोग जंगली जानवरों के आतंक से परेशान हैं। कहीं भालू उत्पात मचा रहा है, तो कहीं तेंदुआ। वन अमला भी भालू और तेंदुआ को पकड़ने में नाकाम साबित हुआ है और इन पर नियंत्रण कर पाना मुश्किल हो रहा है। लोगों पर भालुओं व तेंदुओं द्वारा हमले की घटना बढ़ रही है , क्षेत्र में बीते कई वर्षों से मानव व पालतू जानवरों पर घटनाएं निरंतर बढती जा रही है !

इनके हमलों से क्षेत्र में खौफ का माहौल है ! बता दें बीतें तीन माह पहले च्वाई के सुमा में तेंदुएं ने तीन वर्षीय मासूम बेटी की जिंदगी लील ली तो वहीँ पिछले महीने इसी क्षेत्र के मासूम बेटे पर भी हमला हुआ जो अभी पूरी तरह से स्वस्थ नहीं है ! इसके अलावा भालुओं ने भी क्षेत्र के लोगों समेत पालतू जानवरों को अपना शिकार बनाया है !
भालू और तेंदुए जैसे वन्य जीव भोजन की तलाश में बस्ती तक पहुंच रहे हैं। जो लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। मंगलवार सुबह दलाश के रों गाँव में भालुओं ने आंतक मचाया ।  स्थानीय निवासी सीमा शर्मा ने बताया की यहाँ दो तीन दिनों से भालुओं ने खेत व मकान के साथ आंतक मचा रखा है जिससे लोगों को अपने मकान से बाहर निकलना भी मुश्किल हो है है । लोग अपने काम काजों के लिए खेत खिलाहानों में नहीं जा पा रहे हैं ।  मंगलवार सुबह करीब आठ बजे भी गाँव के समीप भालुओं ने आंतक मचा रखा । तीन चार भालुओं ने बस्ती के समीप खेतों में काफी समय तक टहलते रहे ।
इसके अलावा आनी उपमंडल के कई क्षेत्रों कुंगश ,काराना,च्वाई ,दलाश,कुटेढ में भी आये दिनों भालू और तेंदुओं ने न केवल मानव जीवन को खत्म किया है अपितु पालतू जानवरों को भी नुक्सान पहुंचाकर मौत के घात उतारा है । क्षेत्र की समाजसेविका व हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति की बेटी बचाओ प्रभारी सीमा शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में भालू और तेंदुओं से ग्रामीण दहशत में हैं , ये बेखोफ़ दिन दिहाड़े भी ग्रामीणों के मकान के समीप व खेत  खलिहानों तक पहुँच रहे हैं ।  जिससे ग्रामीण अपने घरों से बाहर तक नहीं निकल पा रहे हैं । स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग कि है कि कोई उचित व्यवस्था की जाए ताकि लोगों को खौफ में न जीना पड़े ।
वहीं, वेब परिक्षेत्र अधिकारी नित्थर सतीश कुमार ने कहा कि कई जगहों से भालू व तेंदुए के दहशत की सूचना वन विभाग को मिल रही है। उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम ने मंगलवार को दलाश के रों क्षेत्र का दौरा किया और बुधवार सुबह वहां पिंजरा लगा दिया जाएगा । उन्होंने सभी से सावधानी बरतने की अपील की है ।