कोठी देवरा सीनियर सेकंडरी स्कूल मैं कराया कैंसर एवं सर्वाइकल के बारे में जागरूक

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। इनर व्हील क्लब सोलन मिड टाउन ने सोलन के कोठी देवरा सीनियर सेकंडरी स्कूल मैं कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर  के बारे में जागरूक केंप कराया । जिसमें विशेष रूप से आयुर्वेदिक अस्पताल से आई डॉक्टर अनिता गौतम द्वारा छात्रों को सर्वाइकल  कैंसर के लक्षणौं के बारे में जानकारी दी और वेक्सिनेशन के लिए प्रेरित किया।

डॉ अनीता गौतम ने इस अवसर पर छात्रों को बताया कि किस तरह अपने खान-पान में ध्यान रखते हुए, योगा , एक्सरसाइज एंव  नियमित  जांच से कैंसर व सर्वाइकल  कैंसर से बचा जा सकता है। वहीं उन्होंने इसके लक्षण के बारे में भी छात्रों को बताया।

इनर व्हील क्लब के प्रधान अंजू पब्याल ने कहा कि क्लब का हमेशा यह  उद्देश्य है कि वह सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग ले और सामाजिक कार्य करे इसी कड़ी में आज स्वास्थ्य  जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया है  उन्होंने बताया कि आज क्लब द्वारा छात्राओ को सेनेटरी नेपकिन बांटे गए और स्वच्छता एवं हाइजीन के बारे में बताया गया ।

वही क्लब की तरफ से सभी स्कूल के छात्रों के लिए रिफ्रेशमेंट का इंतजाम भी किया गया था । इस अवसर पर क्लब की प्रधान अंजू पब्याल, रेनू शर्मा ज्योति आनंद, अनीता चौहान मौजूद रही