एक हफ्ते में तैयार हो जाएगा महेंदली यार्ड, आक्शन शेड सहित मिलेंगी सारी सुविधाएं : राघव सूद

बाहर से आने वाले व्यापारियों व लदानियों को कोविड रिपोर्ट सहित चार दिन क्वांरिटन रहना अनिवार्य

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
रोहड़ू। आगामी एक हफ्ते के अंदर रोहड़ के साथ लगते महेंदली में मार्किट यार्ड तैयार कर दया जाएगा। इस मार्किट यार्ड में आक्शन शेड, पार्किंग, कैंटीन, सुलभ शौचालय व बिजली-पानी जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। यह जानकारी रोहड़ू एपीएमसी के विशेष अधिकारी राघव सूद ने दी।
उन्होंने कहा कि महेंदली में यार्ड बनते ही रोहड़ू मंडी और एपीएसमी के बड़े आढ़तियों को यहां शिफ्ट कर दिया जाएगा। रोहड़ू मंडी में बहुत कम ऐसे व्यापारियों को रखा जाएगा जिनका कारोबार थोड़ा कम है। यह सब कोरोना काल में सोशल डिस्टेंगिस को बनाए रखने के लिए किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: प्रदेश में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में आज तक सबसे ज्यादा 78 मामले
राघन सदन ने बताया कि रोहड़ू में आढ़तियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जो भी व्यापारी या लादानी अन्य प्रदेशों से यहां व्यापार के लिए यहां पंहुचेंगे वे 72 घंटे पहले कोविड टेस्ट करवा कर यहां प्रवेश लेंगे। साथ ही अपने आने की सूचना जिला प्रशासन शिमला व एपीएमसी रोहड़ू को भी देंगे। इसके साथ ही यहां बाहर से आने वाले व्यापारियों व लदानियों के लिए प्रशासन ने कुछ होटल चिन्हित किए हैं और कुछ अन्य होटलों को भी चिन्हित किया जा रहा है। बाहर से आने वाले लोगों को यहां चार दिन तक संस्थागत क्वारंटिन होना होगा। इसके बाद अगर उनमें कोरोना के कोई लक्षण पाए जाते हैं तो चार दिन बाद उनका कोविड-19 को दोबोरा टेस्ट लिया जाएगा।
अगर कोई ऐसे लोग यहां पंहुचते हैं जिम्होंने अपना कोविड का टेस्ट नहीं करवाया है तो उन्हें भी चार दिन तक क्वांरिटन मे रखने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके सैंपल लेगी। ऐसे लोग रिपोर्ट लेगेटिव आने के बाद ही काम कर सकेंगे। राघव सूद ने कहा कि महेंदली में वहां काम करने वाले व आढ़ती सभी को एपीएसमी आई कार्ड श्यू करेगा ताकि फालतू लोग वहां प्रवेश न कर सके।
एपीएमसी अधिकारी राघव सूद ने बागवानों से भी अपील की है कि वे अपना उत्पाद एक साथ मंडी में न लेकर आएं। थोड़ा-थोड़ा उत्पाद समूहों में लाएंगे तो कोरोना के लिए बने नियमों का पालन भी हो सकेगा तथा साथ ही इस वैश्विक महामारी से भी बचाव हो सकेगा। उन्होंने कहा कि रोहड़ू में एपीएमसी हर बाहर से आने वाले व्यक्ति पर सख्त नजर रखे हुए हैं, इसलिए घबराने की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि आढ़तियों को भी सख्ती से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व करवाने को कहा गया है। साथ ही एपीएमसी मंडियों में समय-समय पर सेनिटाइडेशन भी करवाएगी और लोगों के लिए फुट आपरेटिड हैंड वाश सिस्टम भी लगाया गया है।

Ads