कोरोना अपडेट: प्रदेश में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में आज तक सबसे ज्यादा 78 मामले

सोलन में एक दिन में रिकॉर्ड 69 मामले, देर रात आये 48 में से 44 एक ही कम्पनी के कर्मचारी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला/सोलन। हिमाचल में आज कोरोना ने अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। आज यहां पांच जिलों से 78 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में आने वाले ये मामले अपने आप मे एक रिकॉर्ड बन गए हैं।
इनमे सबसे ज्यादा और रिकॉर्ड मामले सोलन जिला से 69 हैं। रात नौ बजे के बुलेटिन में सोलन से 21 नए मामले रिकॉर्ड किये गए थे जबकि देर रात एक साथ 48 नए मामले सामने आने से सोलन सहित पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है। आज हमीरपुर से चार, कांगड़ा से तीन और शिमला व मंडी जिला से एक-एक नया मामला सामने आया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल सरकार ने जारी की देश के 20 कोरोना संक्रमित जिलों की सूची, आने वाले लोगों पर रहेगी कड़ी नजर
सोलन जिले के बीबीएन में एक दिन में रिकाॅर्ड 69 कोरोना संक्रमित मरीज आए हैं। एक सभी कोरोना संक्रमित एक ही उद्योग में कार्यरत हैं। नालागढ़ के भाटियां स्थित सारा टेक्सटाइल उद्योग के आदर्श कॉलोनी दत्तोवाल में रहने वाले चार और लोग पॉजिटिव आए हैं।
बद्दी के समीप बिलांवाली में भी दो और लोग संक्रमित पाए गए हैं।सारा टेक्सटाइल उद्योग के क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में रह रहे कामगारों की तलाश कर करीब 200 लोगों को प्रशासल ने नालागढ़ कॉलेज में बनाए संस्थागत क्वारंटीन केंद्रों में रखा है जिनके स्वास्थ्य विभाग सैंपल लेगा। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने  मामलों की पुष्टि की है
अब जिला में जहां कुल संक्रमित मामले 257 हो गए हैं जबकि एक्टिव मामले 153 तक पहुंच गए हूं। देर रात आये इन मामलों ने प्रदेश के कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या में एकाएक इजाफा कर लिया है। अब प्रदेश में कुल संक्रमित मामले 1291 पर पहुंच गए हैं जबकि एक्टिव मामले 340 हो गए हैं।

Ads