आदर्श हिमाचल ब्यूरो
अंबाला/शिमला।
मनाली से दिल्ली जा रही एचआरटीसी की वॉल्वो बस हरियाणा के अंबाला में हादसे का शिकार हो गई। चंडीगढ़ दिल्ली हाइवे पर वीरवार देर रात हुए हादसे में हालांकि किसी को भी कोई गंभीर चोटें नही आई है। हादसे के वक़्त बस में 31 लोग सवार बताए जा रहें। बताया जा रहा है कि एक अन्य वाहन ने बस को टक्कर मार दी थी।
जानकारी के अनुसार हादसा देर रात 2:30 बजे के करीब पेश आया है। HRTC बस मनाली से दिल्ली जा रही थी। इस दौरान एक अन्य बस ने बस को टक्कर मार दी और बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। राहगीरों ने घायलों को बस से बाहर निकला। पुलिस को फोन कर यात्रियों को एमरजेंसी विंडो से बाहर निकाला। हादसे में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।