हिमाचल के झंडूता में भूस्खलन से भीषण बस दुर्घटना, राहत कार्य जारी

0
7

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

बिलासपुर। झंडूता क्षेत्र में हुए भीषण भूस्खलन के चलते एक बस हादसे का शिकार हो गई, जिसमें कई लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए, हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंच गया और राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने इस हृदयविदारक दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से फोन पर बातचीत कर राहत कार्यों की जानकारी ली और साथ ही उन्होंने एम्स बिलासपुर प्रशासन को घायलों को त्वरित और समुचित उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।

इस दौरान कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे मौके पर पहुंचकर पीड़ितों की हरसंभव सहायता करें। केंद्रीय मंत्री ने कहा, “मैं मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे इस कठिन समय में सभी शोक संतप्त परिवारों को संबल और शक्ति प्रदान करें। इसी तरह अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मृतकों की संख्या में और वृद्धि हो सकती है, स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटा हुआ है और घटनास्थल की निगरानी लगातार की जा रही है।