हादसा: सरकाघाट में खाई में गिरी HRTC बस, एक मौत, 15 घायल

0
3
मंडी जिला

मंडी: मंडी जिला के सरकाघाट में गुरुवार को हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला की मौत और लगभग 15 लोग घायल हो गए। घटना सरकाघाट क्षेत्र के गाहर पंचायत के झीड़ गांव के पास की बताई जा रही है। हादसे के बाद राहत एवं बचाव दल ने मौके पर पहुंच कर राहत एवम् बचाव कार्य शुरू कर दिया और घायलों को स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। बस के खाई में गिर जाने पर मौके पर मौजूद स्थानीय लोग भी मदद के लिए आगे आए और घायलों को खाई से निकालने में मदद की। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने ने बताया कि हादसे में एक मौत हो गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बस हादसे में एक को जान गंवानी पड़ी और 15 लोग घायल हुए हैं। किन कारणों से बस दुर्घटनाग्रस्त हुई फिलहाल कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की तफ्तीश में जुट गई है।