आदर्श हिमाचल ब्यूरो
मंडी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 17 और 18 मार्च को मंडी जिले के कई स्थानों पर वर्षा, तेज हवाएं, बिजली एवं बर्फबारी की चेतावनी जारी की। 17 मार्च को भी मौसम खराब रहा लेकिन मंडी शहर और कई क्षेत्रों में बारिश ना के बराबर हुई। वही 18 मार्च को भी मंडी में मौसम खराब है, हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है जिससे मौसम सर्द बना हुआ है।
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में पिछले कुछ दिनों से मौसम खुशनुमा चला हुआ है। शुक्रवार को मंडी जिला में पूरा दिन मौसम खराब रहा और हल्की बूंदा बांदी भी हुई थी वही शनिवार को भी यही आलम देखने को मिल रहा है। हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 17 और 18 मार्च को मंडी जिले के कई स्थानों पर वर्षा, तेज हवाएं, बिजली एवं बर्फबारी की चेतावनी जारी की थी लेकिन अभी तक ऐसा कुछ देखने को नही मिला है। मंडी शहर में दोपहर तक हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी रहा, हल्की बारिश से मौसम सुहावना बना रहा।
ये भी पढ़ें: डीजीपी संजय कुंडू ने किया मणिकर्ण हुड़दंग स्थल का दौरा, जांच की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश
शहर की सड़कों और गलियों में कई लोग छाता लिए नजर आए तो कईयों ने हल्की बारिश का मजा भी लिया। वही तापमान की बात करे तो बारिश ना होने से जंहा पहले लोगों ने गर्म कपड़े उतार दिए थे वही पिछले तीन चार दिनों से मौसम में बदलाव के चलते फिर ठंड है और लोग गर्म वस्त्रो में नजर आ रहे है। अगर बात किसान वर्ग की करें तो वे मायूस है क्योकि इस बार मौसम की बेरूखी के चलते गेंहू की फसल बर्बाद हो चुकी है और अब भी बारिश आवश्यकता अनूकुल नही हो रही है।
वहीं एडीएम मंडी अश्वनी कुमार ने कहा कि मंडी जिला में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौरा जारी है और अगामी तीन दिनों में भी मौसम खराब रहेगा। खराब मौसम को लेकर सभी एसडीएम को उचित निर्देश दे दिए गए है, खासकर उंचाई वाले क्षेत्रों में प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है।