मण्डी संसदीय क्षेत्र को बनाया जाएगा देश का आदर्श संसदीय क्षेत्र – विक्रमादित्य सिंह 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
मण्डी। जिला मंडी संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि मण्डी संसदीय क्षेत्र को देश का आदर्श संसदीय क्षेत्र बनाने के लिये यहां पर लोगों की मूलभूत सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरी तरह मजबूत और स्थिर है और अपना कार्यकाल पूरा करेगी।
मण्डी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के तहत छतरी ,गाढ़ागुसैन व थाटा ( घनयार) में अपनी चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सराज क्षेत्र फलों व सब्जी उत्पादन के लिये विख्यात हैं। प्रदेश सरकार ने कीट व फफूंद नाशकों पर सब्सिडी बहाल कर किसानों बागवानों को बहुत बड़ी राहत दी है । दूध का समर्थन मूल्य बढ़ा कर पशुपालकों को  भी राहत दी है। सेब के पैकिंग के लिये यूनिवर्सल कार्टन अनिवार्य किये गए है। उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद वह सेब के आयात  शुल्क  बढ़ाने के लिये वह संसद में मामला उठाएंगे।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उनके पिताश्री प्रदेश के छह बार के मुख्यमंत्री स्व.वीरभद्र सिंह ने प्रदेश के विकास को जो गति प्रदान की अब वह केंद्र में जाकर उस गति को  और तेज करेंगे। उन्होंने कहा कि मण्डी को स्मार्ट सिटी का दर्जा,नर्सिंग कॉलेज खोलने व रामपुर में मेडिकल कालेज खोलना उनकी  प्रमुख प्राथमिकताओं में है। क्षेत्र में बेरोजगारों को रोजगार के अवसर घर द्वार पर मिले इसके लिये इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मण्डी में उनका मुकाबला भाजपा की ऐसी प्रत्याशी से हो रहा है जिसे न तो इतिहास की कोई जानकारी है और न ही इस संसदीय क्षेत्र की। उनके डायरेक्टर जो स्क्रिप्ट उन्हें लिख कर देते है उसे वह पढ़ देती है। उन्होंने कंगना को चुनौती दी कि अगर उनमें हिम्मत है तो वह मण्डी के सेरी मंच पर  क्षेत्र के विकास के विजन को लेकर खुले मंच में उनके साथ  प्रतिवाद करें । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का गुणगान कर वह चुनाव मैदान में खड़ी है। उन्होंने कहा कि वह मण्डी के लोगों को गुमराह नही कर सकती।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गले की  हड्डी बन कर रहें गई है जो न तो उनसे निगिली जा रही है न ही घुटी जा रही है। उन्होंने जयराम ठाकुर से पूछा कि वह बताए कि वह महिलाओं के सम्मान निधि के पक्ष में है या विरोध में । उन्होंने कहा कि भाजपा शासित मध्यप्रदेश मे भी ऐसी ही योजना महिलाओं के लिये चली हुई है पर प्रदेश में भाजपा इसका विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रति पूरी तरह कृतसंकल्प है और प्रदेश में 6 जून के बाद सभी पात्र महिलाओं को सम्मान निधि योजना का पूरा लाभ प्रदान किया जाएगा। विक्रमादित्य सिंह ने लोगों का आह्वान किया कि वह उन्हें भारी मतों से विजयी बना कर दिल्ली भेजे वह केंद्र में जाकर किसी भी दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर प्रदेश के सम्पूर्ण विकास की आवाज को मजबूत करेंगे।
Ads