मंडी: गुरू़द्वारा मोहल्ला में किराये के कमरे में नशा कर रहे चार लड़के व एक लड़की को पुलिस ने पकड़ा 

पुलिस ने भरी हुई सिरिंज सहित पॉलिथिन के एक लिफाफे से बरामद की 13.77 हेरोइन

0
2
एएसपी मंडी सागर चंद्र
एएसपी मंडी सागर चंद्र

मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी, कोर्ट ने तीन दिन के रिमांड पर भेजा 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
मंडी। पुलिस ने गूप्त सुचना के आधार पर छापामारी कर चार लड़कों और एक लड़की को नशा करते हुए पकड़ा है। मंडी शहर के गुरू़द्वारा मोहल्ला में एक नीजि मकान में किराये पर रह रही लड़की के कमरे में एक बिड़ी का बन्डल, एक लाइटर व सिरिंज किसी तरल पदार्थ से भरी हुई बरामद हुई और एक लिफाफे से 13.77 हेरोइन पाई गई है। मंडी सदर की पुलिस टीम ने गुप्त सुचना मिली थी कि गुरुद्वारा मोहल्ला मण्डी में आईटीआई होस्टल के पिछे कुछ लोग स्मैक/ हेरोईन बेचने व भण्डारण का धन्धा करते है। पुलिस टीम ने आईटीआई होस्टल के पिछे एक मकान की दुसरी मंजिल में किराए के कमरे में जाकर छापा मारा तो कमरे में चार लड़कों सहित एक लड़की पाई गई। बैड पर बैठे लड़के व लड़की नशा कर रहे थे।
वहीं मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि कमरे में मौके पर एक बिड़ी का बन्डल, एक लाइटर व सिरिंज किसी तरल पदार्थ से भरी हुई बरामद हुई और एक लिफाफे से 13.77 हेरोइन पाई गई है। उन्होने कहा कि  पकड़े गए आरोपियों की पहचान अरविन्द पुत्र भगत राम गांव दियाड़ी सदर जिला मण्डी, उम्र 24, पुनीत कुमार राणा पुत्र रोशन लाल गांव अलवा जिला कुल्लू  उम्र 21 वर्ष, ललित कुमार पुत्र नरपत राम गांव त्रयासल सदर जिला मण्डी उम्र 22 वर्ष, संदिप कुमार पुत्र निधी चन्द गांव जजरौत बल्ह जिला मण्डी उम्र 38 वर्ष व लड़की ने कान्ता देवी पत्नी विजय कुमार लागधार कोटली जिला मण्डी व उम्र 25 साल की है। वही पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।