मनोहर हत्याकांड: मुख्य हत्यारोपी, उसकी पत्नी व भतीजे को भेजा 12 दिन की न्यायिक हिरासत में

0
7
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
चंबा। मनोहर निर्मम हत्याकांड के मुख्य आरोपी को उसकी पत्नी व भतीजे के साथ 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस रिमांड खत्म होने पर पुलिस ने तीनों को सोमवार को कड़े पहरे के बीच कोर्ट पंहुचाया। तीनों आरोपियों को आम रास्ते के बजाय दूसरे दरवाजे से न्यायालय में पहुंचाकर वहीं से वापस पुलिस बल अपने साथ ले गया।
ये भी पढ़ें: मनोहर हत्याकांड: शुरूआती जांच में हत्यारोपी के कब्जे से मुक्त करवाई 25 बीघा जमीन, अब तक विभिन्न खातों में मिले दस लाख रूपए
उल्लेखनीय है कि सलूणी की भांदल पंचायत के तहत आने वाले संघणी क्षेत्र में मनोहर नामक युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर शव को बोरों में डालकर ठिकाने लगाया गया था। इसके बाद पुलिस तफ्तीश में एक युवक और दो नाबालिग लड़कियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद पुलिस ने हत्या के मामले में मुख्य आरोपी मुसााफिर हुसैन और उसकी पत्नी फरीदा बेगम को गिरफ्तार किया।