मोबाइल स्नैचरों पर बद्दी पुलिस ने कसा शिकंजा, 24 घण्टे में चार लोग हिरासत में

चोरी के मोबाइल खरीदने वाले को किया पुलिस ने गिरफ्तार, 23 तक रिमांड पर

 

Ads

आदर्श हिमाचल सोलन (मानपुरा):

बीबीएन में बढ़ रही मोबाईल स्नैचिंग की वारदातों पर पुलिस ने सख्ती से शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। स्नैचिंग के दो मामले दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक्शन में आते हुए 24 घंटे में स्नैचरों को धर दबोचा। वहीं पुलिस ने चोरी के मोबाईल खरीदने वाले को भी गिरफ्त में लिया है। पुलिस ने अरोपियों को कोर्ट में पेश करके तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

रिमांड के दौरान इन वारदातों में और लोगों के सामने आने की संभावना जताई जा रही है। वहीं स्नैचिंक की इन दोनों वारदातों में शामिल युवक स्थानीय हैं।
पुलिस थाना मानपुरा के तहत अलग अलग स्थानों पर स्नैचिंग की दो वारदातें पेश आई। शनिवार को शिकायत के बाद पुलिस ने मामले दर्ज करके जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने 4 आरोपियों, मोबाईल खरीददार को गिरफ्त में लेकर चोरी हुए मोबाईल फोन बरामद किए। पुलिस ने पहले मामले में मिथुन (19) उर्फ डब्बू पुत्र धर्मपाल निवासी मानपुरा, करण (20) पुत्र विनोद कुमार निवासी मानपुरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मोबाइल को खरीदने वाले पंजाब के आनंदपुर साहिब निवासी वीरेश कुमार को भी गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से चोरी हुए मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए गए हैं।
वहीं पुलिस ने दूसरे मामले में मनीष कुमार पुत्र मदनलाल निवासी मानपुरा व गुरजिंदर उर्फ गोल्डी पुत्र दीदार सिंह निवासी किशनपुरा को गिरफ्तार किया है। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि यह चोर गिरोह पिछले काफी लंबे समय से सुनसान इलाकों से गुजर रहे लोगों के फोन छीन कर फरार हो जाते थे। मानपुरा एसएचओ के नेतृत्व में 2 मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और दो मोबाइल फोन आरोपियों से रिकवर किए गए हैं साथ ही चोरी हुए मोबाईल फोन को खरीदने वाले को भी गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से चार अन्य मोबाइल भी बरामद किए हैं। पुलिस ने पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 23 तारीख तक का रिमांड हासिल कर लिया है इन चोरियों में और भी लोग शामिल हो सकते हैं।