भोरंज में कई मकान क्षतिग्रस्त, एसडीएम ने प्रभावितों को दी फौरी राहत राशि

0
8

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

भोरंज| उपमंडल भोरंज में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है और सार्वजनिक व निजी संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है। क्षेत्र में कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, इस स्थिति का जायज़ा लेने के लिए एसडीएम शशिपाल शर्मा ने मंगलवार को आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और प्रभावित परिवारों को फौरी राहत प्रदान की। एसडीएम ने गांव पपलाह की केसरी देवी को ₹5000 की राहत राशि दी, जिनके दो मंजिला कच्चे मकान की दीवार गिर गई है और मकान अब रहने योग्य नहीं रह गया। प्रशासन की ओर से केसरी देवी को कंबल, दो तिरपाल और एक हाइजीनिक किट भी उपलब्ध करवाई गई है। उनके लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला कोट रसवेडा में अस्थायी राहत शिविर की व्यवस्था की गई है।

इसी प्रकार गांव कोट लांगसा में जगदीश चंद और गीता देवी के मकान की दीवार गिरने पर उन्हें भी ₹5000 की राहत राशि प्रशासन द्वारा दी गई है। ग्राम पंचायत कड़ोहता के अंतर्गत गांव कथयावी की सनेहरू देवी को भी मकान क्षतिग्रस्त होने पर ₹5000 की सहायता राशि प्रदान की गई है। इस दौरान एसडीएम शशिपाल शर्मा ने कहा कि प्रशासन आपदा प्रभावित सभी परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध करवा रहा है और राहत कार्य प्राथमिकता के आधार पर जारी हैं।