अटल आदर्श स्कूलों को खोलने के लिए अभी भी पैदा हो रही कई अड़चने

0
6

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। पिछले तीन साल से अटल आदर्श स्कूलों को खोलने को लेकर किए जा रहे प्रयासों में अभी भी कई अड़चने पैदा हो रही हैं।  25 अटल आदर्श स्कूल को बनाने के लिए इस साल 15 करोड़ का  बजट खर्च होना है। इसके साथ ही सरकार ने शिक्षा विभाग को स्कूलों को लेकर जमीनी विवाद सुलझाने के भी आदेश जारी किए हैं। वहीं शिक्षा विभाग सहित जिला उपनिदेशकों को यह कार्य पूरा करने को कहा गया है।

 अटल आदर्श स्कूलों में छात्रों की पढ़ाई शुरू करने का प्रयास शिक्षा विभाग व सरकार पिछले तीन सालों से कर रहे हैं, लेकिन इन स्कूलों के लिए जमीन न मिलने की वजह से अटल स्कूलों के भवनों का निर्माण नहीं हो पा रहा है। शिक्षा विभाग के अनुसार अभी तक एक ही स्कूल को बनाने के लिए जमीन से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी हुई हैं। वहीं उक्त स्कूल में निमार्ण कार्य भी शुरू हो चुका है। इसके अलावा राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग को हर जिले में बनने वाले अटल आदर्श स्कूलों की औपचारिकताओं को पूरा करने के आदेश दिए हैं। इस दौरान कहा गया है कि सात दिनों के अंदर रिपोर्ट दी जाएं कि इन स्कूलों पर कितना कार्य हुआ है।