भारी बारिश से एनएच-305 सहित कई सड़कें हुई अवरूद्ध जगह-जगह गिरे लहासे, कई मकान आए खतरे की जद में

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

आनी । क्षेत्र में बीती रात से हुई भारी बारिश से जहां एनएच-305 फदेलनाला में भारी भू-स्खलन से बंद है, वहीं क्षेत्र की कई ग्रामीण सड़कें भी अवरूद्ध हासे गई है। जिससे यातायात बूरी तरह से प्रभावित हो गया है और सेब सीजन के चलते लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। कुल्लू को वाया जाओं-खनाग छोटे वाहनों की आवाजाही हो रही है। जबकि कण्डुगाड से आगे सड़क बंद होने से क्षेत्र की छः पंचायतों की जनता को परेशानी झेलनी पड़ी। च्वाई सड़क पर भांगीडवार के पास लहासा गिरने से सड़क को भारी क्षति पहुंची है। यहां से आगे सड़क यातायात के लिए बाधित हो गई है। क्षेत्र में भारी बारिश से तराला, कुटवा, बलेहड, टिपर आदि सड़कें बंद है।

 

 

वहीं भारी बारिश से कमांद पंचायत के पारलीधार निवासी सेवक राम के घर का एक कौना धंस गया है जबकि घर के आगे का डंगा भी ढह गया है। मकान में दरारें आ गई है। जो रहने के लिए अब असुरक्षित हो गया है। सेबक राम ने मकान को खाली कर उसे दूसरी जगह के लिए शिफट कर दिया है। वहीं एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने बताया कि मकान को आंशिक नुकसान पहुंचा है। जबकि सेबक राम ने सुरक्षा की दृष्टि से सामान अपने दूसरे मकान को शिफट किया है। नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। प्रभावित को दो तिरपाल दिए गए हैं।