आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स ने गुरुग्राम में 250.बेड वाले हॉस्पिटल फैसिलिटी डब्ल्यू प्रतीक्षा हॉस्पिटल की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर दिल्ली एनसीआर में अपनी पहुंच का विस्तार किया है। मैरिंगो एशिया हेल्थकेयर मान्यता प्राप्त नैदानिक रूप से मजबूत अस्पतालों का अधिग्रहण या उनके साथ साझेदारी करती है और उसका परिचालन करने के लिए मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स ब्रांड के तहत एकीकृत किया जाता है। यह अस्पताल श्रृंखला टर्शरी और क्वाटर्नरी केयर प्रदान करने, मेडिकल स्पेशियलिटीज़ में उत्कृष्टता केंद्र बनाने और रोगी पहले दृष्टिकोण अपनाने पर ध्यान केंद्रित करती है।डब्ल्यू प्रतीक्षा हॉस्पिटल एक मल्टी स्पैशलिटी हॉस्पिटल है जो गुरुग्राम के सेक्टर 56 में स्थित है जहाँ गुरुग्राम और दिल्ली के सभी हिस्सों में भी आसानी से पहुँचा जा सकता है।यह अस्पताल एनएबीएच मान्यता प्राप्त है और स्थानीय आबादी की जरूरतों को पूरा करने के अलावा अंतरराष्ट्रीय रोगियों को भी आकर्षित करता है।मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्रुप सीईओ डॉ.राजीव सिंघल ने कहा डब्ल्यू प्रतीक्षा हॉस्पिटल का अधिग्रहण दिल्ली.एनसीआर और इसके आस.पास के क्षेत्रों के रोगियों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं और उपचार प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है। इस हॉस्पिटल फैसिलिटी में हाल ही में 100 से अधिक बेड्स का विस्तार किया गया है जिससे हम अब अधिक सब.स्पेशियलिटीज़ और एडवांस्ड उपचार की पेशकश करने में सक्षम होंगे जो मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स समूह की पहचान है।मैरिंगो एशिया हेल्थकेयर फरीदाबाद में भी मौजूदा 550 बिस्तरों वाला अस्पताल संचालित कर रही है।ग्लोबल हैल्थकेयर के क्षेत्र में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाले डॉ राजीव सिंघल के नेतृत्व में अनुभवी पेशेवरों की टीम मैरिंगो एशिया हैल्थकेयर का संचालन करती है। मैरिंगो एशिया हैल्थकेयर ने अपने 4 अस्पतालों में बिस्तरों की क्षमता बढ़ाकर1500 से अधिक पहुंचा दी है।
सीग्राम के रॉयल स्टैग ने नई म्यूजिक प्रोपर्टी रॉयल स्टैकग बूमबॉक्स की शुरूआत की जनरेशन लार्ज का ओरिजनल साउंड
शिमला,06, मार्च,2023, लिविंग इट लार्ज की स्प्रिट को सेलीब्रेट करते हुए सीग्राम का रॉयल स्टैग रॉयल लाया है अपने किस्मे का पहला संगीतमय अनुभव जिसका नाम है रॉयल स्टैग बूमबॉक्स । यह युवा पीढ़ी की आवाज है एक ऐसा वर्ग जो पुराने ट्रेंड्स पर चलने के बजाय खुद के ट्रेंड्स बनाने में विश्वास रखता है ऐसा वर्गजो आत्मा को तृप्त करने वाले नए अनुभवों की निरंतर खोज में रहत है। रॉयल स्टैग बूमबॉक्स म्यूजिक इंडस्ट्री के दो अलग.अलग शैलियों को एक साथ लाया है जिसमें बॉलीवुड की मेलोडी और हिप.हॉप की गली वाइब को साथ लाया गया है जो ओरिजनल म्यूजिक और नया साउंडस्केोप बनाते हैं।विगत कई वर्षों से ब्रांड के लिए संगीत एक महत्वपूर्ण कंज्यूमर इंगेजमेंट पिलर रहा है। आज के युवा संगीत के नित नए रूपों को तलाश रहे हैं। हिप.हॉप जैसी समकालीन शैली देश के युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है जबकि बॉलीवुड की धुनें उनके सांस्कृतिक परिवेश का अभिन्न अंग बनी हुई हैं।
कार्तिक मोहिन्द्रा,सीएमओ,पनोर्ड रिकार्ड इंडिया ने कहा, संगीत और अनुभव लोगों को एक साथ लाते हैं जो कोई और नहीं कर सकता और ये मस्ती् के प्राकृतिक इनेब्लंर हैं। रॉयल स्टैग ने हमेशा इस देश के युवाओं के जुनून को पूरा करने का प्रयास किया है और रॉयल स्टैग बूमबॉक्स कल के भारत से जुड़ने के लिए ब्रांड के लिए एकदम सही मंच है। रॉयल स्टैग बूमबॉक्स लिविंग इट लार्ज के रॉयल स्टैग के दर्शन का विस्तार है और एक साथ आने और नए अनुभवों का आनंद लेने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है । इसने दो रोमांचक शैलियों हिप.हॉप और मेलोडी को मिलाकर एक नया साउंडस्केप बनाया है यह युवा भारत की नई रिदम बन सकता है!यह महोत्सव पांच भारतीय शहरों पुणे,इंदौर,मणिपाल, भुवनेश्वर और जालंधर का टूर करने के लिए तैयार है जहां तकरीबन 50,000 लोग अपने जीवन के बेहतरीन पल बिताने के लिए तैयार हैं।