आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
हमीरपुर। अदम्य साहस के लिए सेना मैडल से अलंकृत शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा के बलिदान दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
हमीरपुर शहर के शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा चौक पर उनके स्मारक एवं प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए शुक्रवार सुबह से ही गणमान्य लोगों, भूतपूर्व एवं सेवारत सैनिकों और आम नागरिकों का तांता लगा रहा। उपायुक्त देवाश्वेता बनिक, एडीएम जितेंद्र सांजटा, सहायक आयुक्त राजकृष्ण ठाकुर, जिला राजस्व अधिकारी देवराज भाटिया, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर और अन्य अधिकारियों ने भी शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा के स्मारक एवं प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और देश के लिए कैप्टन मृदुल शर्मा के सर्वोच्च बलिदान को नमन किया।