के गुरुद्वारा साहिब सपरून में शहीदी गुरुपर्व श्रद्धाभाव से मानया गया

0
5

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

सोलन । गुरूद्वारा सिंह सभा सपरून मे सिक्खों के पांचवे गुरू श्री अर्जुन देव जी का शहीदी गुरूपर्व श्रद्धा व भक्ति भाव से मनाया गया । इस अवसर पर मीठे पानी की छबील लगाई गई। गुरुद्वारा साहिब मे अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गये । और किर्तन दरबार का आयोजन किया गया ।

स्थानीय रागी जत्थो के साथ साथ विशेष रूप से मौहाली से आये भाई जसविंदर सिंह ने कीर्तन कर संगत को गुरु अर्जुन देव जी की शहादत के बारे में बताया । किस तरह श्री गुरू अर्जुन देव जी ने गर्म तवी पर बैठ कर देष व धर्म को बचाने के लिए अपनी कुर्बानी दी थी । इस अवसर पर लंगर का आयोजन भी किया गया जिसमें सैकडो लोगो ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया ।

इस अवसर पर भाई जंसविंद्र सिंह गुरद्वारे के ग्रंथि गुरूदीप सिंहने बताया कि श्री गुरू अर्जुन देव जी ने देष व धर्म की रक्षा के लिए तपती तवी पर बैठकर अपना बलिदान दिया था । उनके शहीदी पर्व को मना कर उन्हें याद करने का अर्थ है कि धर्मनिरपेक्ष विचारधारा को मान्यता देना जिसके लिए गुरू अर्जुन देव जी ने अपना आत्म बलिदान दिया था । उन्होंने कहा कि सभी को अपने देश व कौम के लिए सर्वत्र न्योछावर करने के लिए तैयार रहना चाहिए