मास्टर गुरुकुल स्पर्श शर्मा तो मिस गुरुकुल बनी श्रेया वर्मा

0
4

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

सोलन। गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज कक्षा 12वीं के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसकी थीम ‘आप्रच्छन’ थी। कार्यक्रम का शुभारंभ श्लोकोच्चारण तथा स्वागत नृत्य द्वारा हुआ। तत्पश्चात कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

कक्षा बारहवीं के छात्रों ने विद्यालय के प्रति अपने रोचक अनुभव साँझे किए और 11वीं कक्षा के छात्रों द्वारा आयोजित भिन्न-भिन्न खेलों एवं रैंप वॉक में भी भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशकगण ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

विद्यालय की कार्यवाहिका प्रधानाचार्या ने प्रबंधन कमेटी के सदस्यों का अपने कीमती समय में से समय निकालने तथा 12वीं के छात्रों द्वारा विद्यालय के लिए दिए गए योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। अंत में उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि यह उनके जीवन का दूसरा पहर शुरू हुआ है, जिसमें उन्हें खूब परिश्रम करने की आवश्यकता है। बारहवीं कक्षा के मास्टर गुरुकुल है।

फेयरवेल पार्टी का परिणाम :

मास्टर गुरुकुल स्पर्श शर्मा, मिस गुरुकुल श्रेया वर्मा, मिस पर्सनैलिटी मन्नत कतना, मास्टर पर्सनैलिटी मोहम्मद आरिफ़, मास्टर डैंडीफाइड आर्यन रतन,मिस एलिगेंट मितांशी शर्मा।