MC SHIMLA ELECTIONS: कांग्रेस की दूसरी सूची जारी, आज किया नौ नामों का एलान

कल से होगा नामांकन, अब मंथन18 वार्डों पर, अधिकतर पुराने चेहरों पर कांग्रेस ने दिखाया भरोसा

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। नगर निगम चुनावों में बेशक तैयारियों में भाजपा आगे नजर आ रही हो लेकिन उम्मीदवारों के चयन से लेकर सूची जारी करने में कांग्रेस आगे है। बुधवार को कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची भी जारी कर दी है। इस सूची में।नौ नामों को शामिल किया है। जबकि ठीक एक दिन पहले मंगलवार को कांग्रेस ने सात वार्डों पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।

 

मंगलवार को जारी सूची के अनुसार वार्ड नंबर दस टूटीकंडी से उमा कौशल, लोअर बाजार वार्ड नंबर 15 से उमंग बांगा, वार्ड 17 बैनमोर से शीनम कटारिया, वार्ड 23 भट्ठाकुफर से नरेंद्र ठाकुर, छोटा शिमला वार्ड 28 से सुरेंद्र चौहान, वार्ड नंबर 31 पटयोग से दीपक रोहाल और वार्ड नंबर 32 न्यू शिमला से कांग्रेस ने कुसुमलता को प्रत्याशी बनाया।

ये भी पढ़ें: पहले दिन से कांग्रेस कर रही MC SHIMLA के चुनाव प्रभावित करने की कोशिश, मंत्रियों के घर पर बन रहे वोट: जयराम ठाकुर

नगर निगम चुनावों के लिए नामांकन का पहला दिन 13 अप्रैल यानी कल है। राजधानी में नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो जाएगी। पार्षद पद के लिए चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे दावेदार सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर रिटर्निंग अधिकारी के पास अपने नामांकन पत्र भर सकते हैं।

 

 

अगले तीन दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसके बाद 17 और 18 अप्रैल को नामांकन पत्र भरे जाएंगे। जिला प्रशासन के अनुसार नामांकन पत्र भरने के लिए आने वाले प्रत्याशी के साथ नामांकन कक्ष में सिर्फ चार लोग ही जा सकेंगे। इसके अलावा नामांकन कक्ष से सौ मीटर दायरे में वाहन का इस्तेमाल वर्जित होगा। पहले दिन वीरवार को कांग्रेस, भाजपा के साथ कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी नामांकन पत्र भरने की तैयारी कर ली है।