अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ऊना की बैठक हुई सम्पन्न

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

 


ऊना: हिमाचल अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला ऊना की बैठक जल शक्ति विभाग वृत ऊना में नरेश धीमान अधीक्षण अभियंता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला ऊना द्वारा अधीक्षण अभियंता को गुलदस्ता देकर अधीक्षण अभियंता की पदोन्नति पर बधाई दी गई उसके उपरांत बैठक में जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों के 38 मुद्दों पर चर्चा हुई।

 

कर्मचारियों की मुख्य मांगे जैसे कि जल शक्ति विभाग में पदोन्नतियां की जाए, पेयजल योजनाएं जो रात को चलाई जाती हैं उनके ऊपर पंप ऑपरेटर के साथ  चैकीदार तैनात किए जाएं, जो बेलदार और चैकीदार  पेयजल योजनाएं चला रहे हैं उनको आवश्यक प्रशिक्षण पम्प ओप्रेटर बनाया जाए, कार्यालयों में कार्यालय चैकीदारों के रिक्त पदों को भरा जाए, फौरमैनो के रिक्त पदों को भरा जाए, प्रत्येक प्रयोगशाला में एक लैब अटेंडेंट हैल्पर पर लगाया जाए, वृत्त ऊना  के अंतर्गत तकनीशियन कर्मचारियों की ग्रेडिंग बैक डेट से की जाए, तकनीशियन कर्मचारियों की  पे फिक्सेशन में आई त्रुटियों को दूर किया जाए, दिनांक 1-1-2016 से  सेवानिवृत कर्मचारियों के पैशन केस रिवाइज करके शीघ्र अति शीघ्र महालेखाकार शिमला को भेजे जाए तथा एनपीएस के अधीन कार्यरत कर्मचारियों की मृत्यु वो अपंग होने के बाद  सरकार की नई अधिसूचना के अनुसार पेंशन के लाभ दिए जाएं।

 

पेयजल योजनाओं पर कुर्सियां उपलब्ध कराई जाए, पुराने पम्म हाऊ की मुरम्मत करवाई, पम्म हाऊसो पर जालीदार दरवाजे लगाये जाते, नलकूप मंडल गगरेट के बेलदार, चैकीदार व हेल्पर जो कि रिंग और कंम्प्रेसर चला रहे हैं उन्हें परीक्षण देकर डीलर बनाया जाए, वृत्त के अधीन कार्यरत कर्मचारियों की एसीआर समय-समय पर लिखी जाए, विभाग के अंतर्गत आवासीय कॉलोनी गगरेट वह रक्कड़ में रिपेयर व बिजली की फिटिंग करवाई जाए, कर्मचारियों के डीए व मेडिकल बिलों का समय समय पर भुगतान किया जाए, विभाग के अधीन जो पंप  ओप्रेटर जिन्होंने आईटीआई, सर्वेयर, प्रारूपकार, कनिष्ठ अभियंता सिविल व यांत्रिक  का डिप्लोमा किया है उन्हें पदोन्नत किया जाए, ऐसी विभिन्न प्रकार की मांगों का अधीक्षण अभियंता के चर्चा हुई। कुछ मांगों का तो समय पर ही निपटारा कर दिया गया है जो मांगे वृत लेवल की थी, जो मांगे वृत लेवल की थी उन्हें समय वद्ब  किया गया है और जो मांगे सरकार के लेवल की हैं उनको सरकार को भेजने का आश्वासन दिया गया है।

 

बैठक में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की ओर से प्रधान रमेश सिंह ठाकुर, बरिष्ठ  उपप्रधान वरिंद्र शर्मा, महासचिव तारा सिंह,ऊना  ब्लाक के प्रधान पपिन्दर शर्मा व महासचिव बलबीर सिंह,अम्ब ब्लाक के प्रधान हरभगवान सिंह, हरोली ब्लाक के प्रधान दिलबाग सिंह, जिला उप प्रधान रविंद्र राणा,प्रैस सचिव सुरेंद्र राणा , संगठन सचिव राजेश कुमार,मनोज कुमार, जिला प्रतिनिधि मुकेश कुमार,राजकुमार, मनोज कुमार, मुकेश कुमार,मेजर सिंह, नरेश कुमार,प्रयोगशाला एसोशिएशन के  प्रदेशिक प्रधान अरुण ठाकुर अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे, अधिशासी अभियंता प्रवीण शर्मा, एके बंसल, विनोद धीमान, अश्विनी धीमान वह होशियार सिंह, भूजल अधिकारी भवनेश शर्मा,  अधीक्षक ए के वालिया, बरिंदर, हर्षवर्धन, दविंदर कौर, दलजीत, रोबिन कुमार व परमजीत उपस्थित रहे।