"परमार्थ तत्परिवर्तनं भव" संस्था के स्थापना दिवस पर परमार्थ के सदस्यों ने किया पौधारोपण

संस्था की ओर से यह पौधारोपण का कार्यक्रम चलाया जाएगा पूरी वर्षा ऋतु में

0
270

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। “परमार्थ तत्परिवर्तनं भव” संस्था के स्थापना दिवस पर परमार्थ के सदस्यों ने ग्रामवासियों की सहायता से हिमाचल प्रदेश के अलग अलग गाँव में देवदार के पेड़ों का पौधारोपण किया। यह प्रक्रिया कोटखाई तहसील के गांव पुडग, घसिगाँव, मंद्रोलि, चडयाना, चमरोता, जमुणी, तहसील जुब्बल के ग्राम नहनार, खडापत्थर, तहसील चौपाल के ग्राम चौपाल में, तहसील शिमला के ग्रामरू शोघी, भट्टाकुफ़्फ़र में, तहसील सुन्नी के घडेरि और बलदेहा, ज़िला सोलन के अर्की, तमयाली और रोहरू के साथ लगते नावर में पूर्ण की गयीं। परमार्थ द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम पूरी वर्षा ऋतु में चलाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here