भारत की जनवादी नौजवान सभा शिमला शहरी इकाई द्वारा महापौर सत्या ठाकुर कौंडल को ज्ञापन सौंपा

0
2

 

आदर्श हिमाचल ब्यूूरो,

शिमला, भारत की जनवादी नौजवान सभा शिमला शहरी इकाई द्वारा महापौर सत्या ठाकुर कौंडल को ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन के माध्यम से आगामी नगर निगम शिमला के बजट को लेकर भारत की जनवादी नौजवान सभा ने विभिन्न सुझावों को महापौर के समक्ष रखा ।

 

जनवादी नौजवान सभा ने प्रत्येक वार्ड में पुस्तकालय की स्थापना करने,शहर में आवारा कुत्तों और बंदरों से निपटने, प्रत्येक वार्ड में लोगों को टैक्सी की सुविधा प्रदान करने, शहर में नालों का चैनेलाइजेशन करने, हर वार्ड में खेल परिसर व जिम की स्थापना करने, शहर में कूड़े व पानी की समस्या से निपटने के लिए आगामी नगर निगम शिमला के बजट सत्र में विशेष प्रावधान करने का आग्रह किया ।

नौजवान सभा कि शहरी सचिव अमित कुमार ने कहा कि महापौर ने विभिन्न मांगों को ध्यान पूर्वक सुना तथा यह आश्वासन भी दिया कि आगामी नगर निगम शिमला के बजट में विभिन्न मांगों पर गौर किया जाएगा वह इन्हें बजट में शामिल किया जाएगा ।

इस मुलाकात में शिमला शहरी अध्यक्ष गौरव मेहता सचिव अमित कुमार सह सचिव पवन शर्मासमी, अनिल ठाकुर, समीर, दिनेश आदि सदस्यों ने भाग लिया ।