आदर्श हिमाचल ब्यूरों
रामपुर। रामपुर क्षेत्र के मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के लिए पदम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, रामपुर में मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिरकत की। इस अवसर पर क्षेत्र के लगभग 300 छात्रों को विभिन्न शिक्षण संस्थानों से सम्मानित किया गया, जिनमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तकलेच, झाकड़ी, रचौली, ज्यूरी, सनशाइन पब्लिक स्कूल, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल और सर्वपल्ली बी.एड. कॉलेज शामिल थे। मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल परीक्षा में सफलता प्राप्त करना नहीं, बल्कि अच्छे नागरिक बनकर समाज में सकारात्मक योगदान देना होना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे पुस्तकीय ज्ञान के साथ जीवन के व्यावहारिक अनुभवों से भी सीखें।
इसी दौरान उन्होंने शिक्षा के साथ साथ संस्कृति, परंपरा और विरासत की रक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि हिमाचल प्रदेश, देवभूमि के रूप में प्रसिद्ध है, जिसकी साझा आस्था व संस्कारों को नई पीढ़ी को आगे बढ़ाना चाहिए। मंत्री ने रामपुर क्षेत्र के लवी मेले को गौरव और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक बताया। इस समारोह में उपमंडल अधिकारी (नागरिक) हर्ष अमरिंदर सिंह, उपमंडलीय पुलिस अधिकारी नरेश शर्मा, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश वर्मा, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के अध्यापक, छात्र एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इसके पूर्व मंत्री ने सिंगला स्थित सर्वोत्तम शक्तिपीठ में पूजा-अर्चना की और योग शिविर में भाग लिया। उन्होंने क्षेत्र के समग्र विकास के लिए भवन निर्माण, सड़क सुधार और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता देने वाला विस्तृत रोडमैप तैयार करने की बात कही है। मंत्री ने स्थानीय जनता की श्रद्धा और सहयोग की सराहना की और भरोसा जताया कि सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचेगा। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश 7वें राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक नंद लाल, प्रेम सिंह महाराज , विश्व गौरव हरि ओम, अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं अधिकारी उपस्थित रहे है।











