राजकीय उच्च विद्यालय तुम्मन में पौधरोपण कर दिया पर्यावरण को बचाने का संदेश

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

आनी:- आनी क्षेत्र के साथ सटे करसोग क्षेत्र की सीमावर्ती पंचायत तुम्मन के गाँव तुम्मन में स्थित राजकीय उच्च विद्यालय विद्यालय में शुक्रबार को स्थानीय युवक मंडल के सौजन्य से पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता गाँव के युवा समाज सेवी राजू शर्मा ने की। इस मौके पर युवक मंडल के सदस्यों ने स्कूली बच्चों के साथ मिलकर खाली पड़ी वन भूमि पर 70 देवदार के पौधों सहित कई औषधीय पौधे रोपकर. इनके संरक्षण का जिम्मा उठाया। स्कूली बच्चों ने इस दौरान लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। वहीं समाज सेवी राजू शर्मा ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि पेड़ पौधों का मनुष्य जीवन व अन्य सजीव प्राणियों के लिए विशेष महत्व है और ये पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक है।

 

 

राजू शर्मा ने कहा कि पेड़ पौधे हमें शुद्ध ऑक्सिजन प्रदान करते हैं और साथ ही ये भूमि कटाव को रोककर. पर्यवारण की सुंदरता को चार चाँद लगाते हैं। उन्होंने लोगों से पेडों का अंधाधुंध कटान न कर. खाली पड़ी वन भूमि पर अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया। इस मौके पर स्कूल के मुख्याध्यापक मेहर चन्द. युवक मंडल के प्रधान चुन्नु शर्मा. सदस्य डीमा राम. दूर संचार निगम से सेवानिवृत समाजसेवी गोविंद शर्मा. पशुपालन विभाग की डिस्पेंसरी के फार्मासिस्ट तेजिंद्र् ठाकुर.और महिला मंडल प्रधान हेम लता सहित स्कूल का समस्त स्टाफ् और युवक मंडल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।