नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को योजनाओं और नशा मुक्ति का संदेश

0
8

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला| हिमाचल प्रदेश में अनुसूचित जाति कल्याण योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शिमला के विभिन्न विकासखंडों में सूचना एवं जन संपर्क विभाग के नाट्य दलों द्वारा नुक्कड़ नाटक और लोक कला के माध्यम से लोगों को सरकारी कल्याण योजनाओं और उनके लाभों के बारे में जागरूक किया गया। विकास खंड रोहड़ू की ग्राम पंचायत जगोठी में शिव रंजनी संस्कृतिक दल बलग के कलाकार, विकास खंड नारकंडा की नगर पंचायत नारकंडा एवं ग्राम पंचायत जार किंगल में जयश्वरी लोक नृत्य कला मंच के कलाकार तथा विकास खंड मशोबरा की ग्राम पंचायत रझाना और ग्राम पंचायत डुमी में शिव कल्चरल ट्रूप हलोग धामी के कलाकारों ने गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटकों के जरिए योजनाओं की जानकारी दी गयी।

इस दौरान कलाकारों ने विशेष रूप से अनुसूचित जाति कल्याण के तहत चलाई जा रही दक्षता योजना के बारे में बताया, जिसके अंतर्गत पात्र युवाओं को एक वर्ष का निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण (पीजीडीसीए/डीटीपी) प्रदान किया जाता है। यह योजना अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन, विधवा वर्ग के बीपीएल परिवारों या जिनकी वार्षिक आय दो लाख रुपए से कम हो, उनके लिए है और साथ ही कलाकारों ने नशे के खिलाफ भी जागरूकता फैलाते हुए समाज को नशे से दूर रहने का संदेश दिया, उन्होंने कहा कि नशा समाज को कमजोर कर रहा है और इसे जड़ से खत्म करने के लिए प्रशासन, समाज और युवाओं को मिलकर काम करना होगा। इस दौरान ग्राम पंचायत जगोठी के उप प्रधान यशपाल ठाकुर, नगर पंचायत नारकंडा के सचिव रजनीश चौहान, सहायक विशाल शर्मा, ग्राम पंचायत जार किंगल की प्रधान मीरा, ग्राम पंचायत रझाना की प्रधान रीना ठाकुर एवं ग्राम पंचायत डुमी के प्रधान खेम राज शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे है।